इस
दुनिया मे जो प्राणी जन्म लिया है, उन को जीवित रहने के लिए सारे आवशयक चीजे
जैसे भोजन, पानी, हवा सभी चीजे उन्हें समय पर प्राकृतिक उन्हें खुद दे देती है.
चाहे वह जैसी भी परिस्थिति मे क्यों न हो. इन बातो को मैंने अपने जीवन मे अनुभव किया है ..दुनिया
मे बहोत से विकलांग लोग हैं, जिनकी शारीरिक दशा बहुत ही दानिय होती है. देखने से ऐसा
लगता है की वे कैसे अपना जीवन व्यापन करते होंगे. परन्तु हर प्राणी के जन्म के साथ ही
ईश्वर उनके मरते दम तक उनको सारे चीजे खुद-ब-खुद देती है, बस मिलने का तरीका अलग-अलग
होता है. उन्ही जीवन की आवश्यक चीजों मे एक चीज है पैसा अथवा धन. पैसा ऐसा चीज है जिसके
बिना इंसान अपना जीवन की गाड़ी नहीं चला सकता. इस दुनिया मे प्रत्येक चीज पाने के
लिए चाहे भोजन हो या स्वस्थ शारीर या फिर उपलब्धियां सभी के लिए पैसा बहुत अहम
स्थान रखता है. जिसके अभाव मे साधारण जीवन की कल्पना करना नाममुकिन सा है. इसीलिए देखा गया है, की जो भी इंसान वयस्क होता
है, तो उसे आगे की जीवन के लिए नौकरी अथवा पैसा कमाने के तरीके पर चिंता होने लगती
है. और व्यक्ति रोजगार की तलास मे लग जाता है. कई ऐसे लोग भी होते है जो केवल
नौकरी के तलास मे कुछ कर नहीं पाते. वह केवल पैसा य धन आने का जरिया केवल नौकरी को
समझता है. और इसी चिंता मे वह कुछ भी नहीं कर पता .
मेरे अनुभव से मुझे यह लगता है, की इस दुनिया मे पैसा या धन कमाना सबसे
आसान काम है. बस इंसान के पास जो कीमती धन है उसे बेचने का तरीका आना चाहिए. और यह
धन इंसान को मुफ्त मे जन्म के साथ मिला होता है. आखिर क्या है यह धन?
सबसे पहले मैं अपने जीवन मे होने वाले इसके अनुभव के बारे में आपको बताना चाहता हूँ. जैसा की मैं मेडिकल रिपोर्ट के मुताबित मैं ८०% शारीरिक रूप से अक्षम लड़का हूँ. फिर भी मैंने पढ़ाई कर B.com, MA जैसे डिग्रियां हासिल किया. परन्तु मुझे अभी तक कोई नौकरी नहीं मिल पाया है. ऐसा नहीं की मैं नौकरी के लिए प्रयास नही करता. मैं अपने तरफ से कोसिस कर रहा हूँ. मेरे पास सन 2007 से कंप्यूटर है. और मैं स्वयं अपने आप से कंप्यूटर सिखा है. वैसे मेरे पास कंप्यूटर की PGDCA डिग्री भी है. जब मैं स्नातक B.com की पढ़ाई पूरी कर लिया तो, मुझे भी पैसे कमाने का मन होने लगा .सोचने लगा की कब मुझे नौकरी मिले, और मैं अपने दम पर अपना पॉकिट मनी का खर्च अपने पैसे से करू. मैं हमेसा सोचने लगा और बहुत ही चिंतित रहने लगा, की मेरा आगे क्या होगा. यदि नौकरी ना मिले तो कब तक अपने परिवार के पैसे से अपनी जरुरत को पूरी करू. मैं निराश होने लगा था . मैं जनता था की कही जा कर काम भी नही कर सकता था.
एक दिन एक मेरे मामा जी आये. उसने मेरे कंप्यूटर ज्ञान को देख कर मुझे कहा की आप प्रिंटर खरीद लो और घर पर ही फोटो कॉपी करना. मार्केट से कम मूल्यों मे करोगे तो सायद आपको काम मिल जाये. मैं सोचा कौन घर पर आ कर काम कराएगा? हमारे नगर मे तो जगह-जगह फोटोकॉपी होती है. फिर भी मैं सोचा, चलो एक प्रिंटर ले कर देखते है. सन 2012 में, मैं अपने भाई से बोल कर उनके स्कॉलरशिप के पैसा से एक प्रिंटर ख़रीदा, करीबन 10000 का, परन्तु उस प्रिंटर से कोई काम नहीं मिला .बस घर मे फोटो कॉपी करने का काम आता था. फिर मैंने सन 2013 एक विज्ञाप छपवाया की कम मूल्यों मे सारे काम , हिन्दी इंग्लिश टाइपिंग और प्रिन्ट, फोटो कॉपी, स्केन... और फिर छोटे-मोटे काम मिलने लगे. इस तरह महीने मे 500 रूपी मिले. जैसे-जैसे लोगो को पता चलता गया वैसे-वैसे काम आने लगे. और मुश्किल से 2 बार ही विज्ञापन छपवा कर समाचार पेपर मे बटवाया था. और धीरे-धीरे स्कूल कॉलेज का भी काम आने लगा. और आज मैं महीने के 5 से 9 हजार कम लेता हूँ. ऐसा कोई महीना नही जिसमे मुझे 4000 से कम का पैसा मिला हो, मैंने धीरे-धीरे और काम को बढाता जा रहा हूँ. ऑनलाइन फॉर्म भरना और इंटरनेट के सारे कम करता हूँ. कलर प्रिंटर भी खरीद लिया हूँ. अब मुझे रोज पैसे मिलते है. इस तरह आप देख सकते है की मैं केवल घर बैठे काम सुरु कर के अपना खर्च निकल लेता हूँ. इसतरह मैंने अपने बुद्धि और ज्ञान और हुन्नर रूपी धन को बेच कर पैसा कमाने लगा हूँ. इसलिए मेरे विचार से दुनिया मे कोई भी चीज से पैसा कमाया ज सकता है. बस आपको समझना यह है की आपके पास कौन सा धन है, जिसे आप बेच सकते हो.
सबसे पहले मैं अपने जीवन मे होने वाले इसके अनुभव के बारे में आपको बताना चाहता हूँ. जैसा की मैं मेडिकल रिपोर्ट के मुताबित मैं ८०% शारीरिक रूप से अक्षम लड़का हूँ. फिर भी मैंने पढ़ाई कर B.com, MA जैसे डिग्रियां हासिल किया. परन्तु मुझे अभी तक कोई नौकरी नहीं मिल पाया है. ऐसा नहीं की मैं नौकरी के लिए प्रयास नही करता. मैं अपने तरफ से कोसिस कर रहा हूँ. मेरे पास सन 2007 से कंप्यूटर है. और मैं स्वयं अपने आप से कंप्यूटर सिखा है. वैसे मेरे पास कंप्यूटर की PGDCA डिग्री भी है. जब मैं स्नातक B.com की पढ़ाई पूरी कर लिया तो, मुझे भी पैसे कमाने का मन होने लगा .सोचने लगा की कब मुझे नौकरी मिले, और मैं अपने दम पर अपना पॉकिट मनी का खर्च अपने पैसे से करू. मैं हमेसा सोचने लगा और बहुत ही चिंतित रहने लगा, की मेरा आगे क्या होगा. यदि नौकरी ना मिले तो कब तक अपने परिवार के पैसे से अपनी जरुरत को पूरी करू. मैं निराश होने लगा था . मैं जनता था की कही जा कर काम भी नही कर सकता था.
एक दिन एक मेरे मामा जी आये. उसने मेरे कंप्यूटर ज्ञान को देख कर मुझे कहा की आप प्रिंटर खरीद लो और घर पर ही फोटो कॉपी करना. मार्केट से कम मूल्यों मे करोगे तो सायद आपको काम मिल जाये. मैं सोचा कौन घर पर आ कर काम कराएगा? हमारे नगर मे तो जगह-जगह फोटोकॉपी होती है. फिर भी मैं सोचा, चलो एक प्रिंटर ले कर देखते है. सन 2012 में, मैं अपने भाई से बोल कर उनके स्कॉलरशिप के पैसा से एक प्रिंटर ख़रीदा, करीबन 10000 का, परन्तु उस प्रिंटर से कोई काम नहीं मिला .बस घर मे फोटो कॉपी करने का काम आता था. फिर मैंने सन 2013 एक विज्ञाप छपवाया की कम मूल्यों मे सारे काम , हिन्दी इंग्लिश टाइपिंग और प्रिन्ट, फोटो कॉपी, स्केन... और फिर छोटे-मोटे काम मिलने लगे. इस तरह महीने मे 500 रूपी मिले. जैसे-जैसे लोगो को पता चलता गया वैसे-वैसे काम आने लगे. और मुश्किल से 2 बार ही विज्ञापन छपवा कर समाचार पेपर मे बटवाया था. और धीरे-धीरे स्कूल कॉलेज का भी काम आने लगा. और आज मैं महीने के 5 से 9 हजार कम लेता हूँ. ऐसा कोई महीना नही जिसमे मुझे 4000 से कम का पैसा मिला हो, मैंने धीरे-धीरे और काम को बढाता जा रहा हूँ. ऑनलाइन फॉर्म भरना और इंटरनेट के सारे कम करता हूँ. कलर प्रिंटर भी खरीद लिया हूँ. अब मुझे रोज पैसे मिलते है. इस तरह आप देख सकते है की मैं केवल घर बैठे काम सुरु कर के अपना खर्च निकल लेता हूँ. इसतरह मैंने अपने बुद्धि और ज्ञान और हुन्नर रूपी धन को बेच कर पैसा कमाने लगा हूँ. इसलिए मेरे विचार से दुनिया मे कोई भी चीज से पैसा कमाया ज सकता है. बस आपको समझना यह है की आपके पास कौन सा धन है, जिसे आप बेच सकते हो.
अब् आप समझ गए
होंगे की आपके पास क्या धन है, और मैं किस धन को बेचने की बात कर रहा था.
फिर भी मैं
इसे अपने विचार से आपको समझाना चाहता हूँ.
मानव इंसान को
खुदा ने तीन सबसे कीमती चीज देकर भेजता है:-
- बुद्धि (हीरा)
- शारीरिक बल (सोना)
- मनुष्य का समय (चांदी)
यह कीमती चीज
मनुष्य के पास हमेसा रहता है. चाहे वह विकलांग हो या बलवान, जो व्यक्ति अपने धन का
जैसा उपयोग करेगा, उसे वैसा ही फल मिलेगा. जो इन तीनो चीज का उपयोग करना जान लेगा
उसे आमिर बन्ने से कोई नहीं रोक सकता. आईये मैं इनको थोड़े विस्तार से समझाता हूँ.
- बुद्धि (हीरा) : जैस आपको पता है हर इंसान के पास थोड़ी ना थोड़ी बुद्धि या समझ जरुर रहता है. मैं भी शरीर से कमजोर होने के बावजूद मैंने अपने हुन्नर और बुद्धि (हीरा) को बेच कर पैसा कमाना सीख लिया. आप भी अपने ज्ञान को ऐसे कामो मे लगाओ की उनसे जितना हो सके आपको धन मिल जाये. हीरा ऐसा चीज है जिसे हर कोई खरीदना चाहता है. इसलिए इसे बेचने का तरीका सोचो.
- शारीरिक बल (सोना): जिसके पास हुनर की कमी होता है, वह अपने शारीरिक बल का उपयोग कर पैसा कमाता है. मजदुर और मेहनत गस्त इंसान इन्ही श्रेणी मे आते है. वे केवल अपने शारीरिक बल और समय के बल पर पैसा कमाता है .वह अपना हीरा (बुद्धि) का उपयोग नहीं कर पाता, इस कारण केवल साधारण जीवन मे अपनी जिंदगी गुजर देता है.
- मनुष्य का समय (चांदी): और अंतिम सबसे निम्न श्रेणी मे जो धन आता है वह है आपका कीमती समय. इस समय को आप चाहे हीरा, अथवा सोना के साथ मिला कर आमिर बन सकते हो या फिर केवल सोना के साथ मिला कर साधारण जीवन जी सकते हो.
इस तरह मेरे
जो लेख का उद्देश्य था, वह यह की आप भी पैसा और धन हासिल कर सकते है. बस आपको इन
तीनो धन का उपयोग करना आना चाहिए. क्योकि यहाँ मिट्टी भी बिकती है.......
---शब्बीर
चौरसिया
No comments:
Post a Comment